राजकीय अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज ने मनाया आजादी का अमृत महोत्सव, निकाली जागरूकता रैली।

अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : भारत के आजादी का 75वें साल देश आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा और हर घर तिरंगा अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ हो चुका है। आजादी के अमृत महोत्सव पर नौगांव प्रखडं के राजकीय अटल उत्कृष्ट इंटर कालेज कलोगी में छात्र /छात्राओं ने तिरंगा रैली के तहत लोगों को जागरूक किया, कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवीयों और अन्य छात्र छात्राओं ने धारी बाजार से लेकर कलोगी तक फेरी निकाली और लोगों से हर घर तिरंगा अभियान महोत्सव में अपना योगदान देने का आह्वान किया। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में 4सौ के आसपास छात्र छात्राओं और स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया।
आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में प्रधानाचार्य सुशील चंद्रा, जनार्दन प्रसाद, शिवप्रसाद नौटियाल, निरंजन प्रसाद, अरविन्द सिहं, खुशपाल सिहं, कविता राणा, शीला चौहान, विरेद्रं सिहं, दिनेश बडोनी, राजेद्रं सहित दर्जभर शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रही।