July 29, 2025

News India Group

Daily News Of India

मसूरी – भारी बारिश से बोल्डर व मलवा आने से सड़के बाधित।

1 min read

मसूरी : पर्यटन नगरी में गत रात्रि को हुई मूसलाधार बारिश से मसूरी व आसपास के कई मार्ग बाधित हो गये, कई सडको पर मलवा आ गया जिसमें कारण लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
भारी बारिश के चलते मसूरी देहरादून मार्ग पर कई स्थानों पर मलवा आने से यातायात बाधित हुआ लेकिन जेसीबी से रोड खुलवा दिया गया। वहीं गजि बैंड के समीप एक पेड़ गिर जाने से मसूरी देहरादून मार्ग करीब आधा घंटा बंद रहा जिस पर फायर विभाग वालों ने पेड़ को काट कर हटाया व यातायात सुचारू हो सकां इसी तरह लंढौर घंटाघर से सिविल अस्पताल जाने वाले मार्ग पर सेपलिंग स्टेट के समीप पहाड़ी दरक गई जिसके मलवे से मार्ग बंद हो गया व आधा घंटा मार्ग बंद रहा सूचना मिलने पर जेसीबी से मलवा हटाया गया।

वहीं टिहरी बाई पास एनएच 707A लंक्ष्मणपुरी के निकट पहाड़ी के दरक जाने के कारण रोड दो घंटे बंद रहा व वाहनों की लंबी कतार लग गई, लेकिन एनएच के अधिकारियों के न पहुंचने पर स्वयं लोगों ने रोड पर से बोल्डर व मलवा हटाकर किसी तरह वाहन निकाले व बाद में जेसीबी ने मलवा हटाया व रोड सुचारू किया। वहीँ मसूरी से हाथीपावं जाने वाले मार्ग पर धुमन गंज के समीप पहाड़ से बडे बडे बोल्डर रोड पर आ गये जिसके कारण रोड सुबह से बंद है। वहीं कुछ बोल्डर रोड से नीचे गिरे लेकिन पेड़ों से टकराने के बाद अटक गये अगर ये बोल्डर थोड़ा और नीचे गिरते तो उस क्षेत्र में रहने वाले लोगों को धनजन की हानि हो सकती थी। इसके साथ ही अन्य कई संपर्क मार्ग भी मलवा आने से बाधित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *