मसूरी – GNFC ने वन विभाग के सहयोग से मनाया हरेला पर्व।

मसूरी : श्रावण मास में मनाया जाने वाला हरेला पर्व के अवसर पर गुरु नानक फिफ्थ सैंटेनरी स्कूल परिसर में पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए डीएफओ मसूरी के सौजन्य से वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वृक्षा रोपण का शुभारंभ मुख्य अतिथि मसूरी वन प्रभाग के रेंज अधिकारी एसपी गैरोला ने किया।
वृक्षारोपण का मुख्य उद्देश छात्रों के मन में पर्यावरण के प्रति जागरुकता जगाना व आने वाले समय में पर्यावरण संरक्षण को बढावा देना है। ताकि विद्यार्थी अपने आसपास अधिक से अधिक वृक्ष लगाने को प्रेरित हों। कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय परिसर में शुरू किया गया। प्रधानाचार्य अनिल तिवारी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया व इसके पश्चात विद्यालय परिसर में माली द्वारा खोदे गए गड्ढे में मुख्य अतिथि ने माल्टा का एक पौधा लगाया। उसके बाद प्रधानाचार्य शिक्षक वर्ग एवं सभी विद्यार्थियों ने नींबू ,माल्टा, कपूर, दालचीनी इत्यादि के लगभग 100 से अधिक पौधे लगाये। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पेड़ पौधे हमारे सच्चे साथी हैं। वृक्ष वातावरण को शुद्ध रखते हैं तथा हरियाली से मन प्रसन्न रहता है। वृक्षारोपण करके अपनी अद्भुत सूझबूझ और दूरदर्शिता का परिचय दिया है। उन्होंने कहा कि केवल वृक्षारोपण करने के साथ ही लगाए गए पौधों की रक्षा भी समुचित प्रकार से करनी है। इस अवसर पर डिप्टी रेंजर जगजीवन लाल, डिप्टी रेंजर केसी नौटियाल, वन दरोगा एसपी भट्ट, बीट अधिकारी पीएल चमोली तथा बीट अधिकारी डीएस नेगी तथा शिक्षक डॉ. अजीत कुमार, राकेश प्रसाद नौटियाल, अंसारी, डॉ सुमन सक्सेना तथा सुतापा घोष इत्यादि उपस्थित रहे।