विकासनगर से मोरी सांकारी मोटर मार्ग होगा आलवेदर, पुरोला विधायक की अच्छी पहल।

अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : चार धाम यात्रा के लिए जाने वाले यमुनोत्री मार्ग पर पिछले माह हुई भीषण सड़क दुर्घटना में तमाम लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी जिस की गंभीरता को लेते हुए स्थानीय विधायक दुर्गेश लाल के द्वारा इस पूरे यात्रा मार्ग को ऑल वेदर रोड में शामिल करवाने के लिए मुख्यमंत्री धामी व केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर इस मार्ग के चौड़ीकरण करने का आग्रह किया गया था।
जिसका केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने संज्ञान लेते हुए इस मार्ग को विकास नगर देहरादून से सांकरी उत्तरकाशी तक ऑल वेदर रोड में सम्मिलित करने पर अपनी स्वीकृति दे दी है जिसके बाद पुरोला विधायक दुर्गेश लाल ने खुशी जाहिर करते प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का धन्यवाद अदा करते हुए कहा इस मार्ग के ऑल वेदर रोड में शामिल होने पर जहां एक और क्षेत्र का विकास होगा वही यात्रा भी सुगम व सुरक्षित हो सकेगी।