July 7, 2025

News India Group

Daily News Of India

हरेला पर्व शुरू होते ही विभिन्न संस्थाओं ने किया पौधा रोपण।

टिहरी/मसूरी : राजकीय इंटर कॉलेज बंगसील में वन विभाग व स्कूल प्रशासन की ओर से हरेला पर्व का शुभारंभ प्रधानाचार्य गुलशन सिंह बोकोडिया वन दरोगा सुरेंद्र दत्त गौड़ व ग्राम प्रधान जयदेव प्रसाद गौड़ के नेतृत्व में शुभारम्भ बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ किया गया।
हरेला पर्व को यादगार बनाने के लिए कॉलेज प्रागण में विभिन्न प्रजाति के फलदार पौधों का रोपण किया गया। इस मौके पर ग्राम प्रधान जयदेव प्रसाद गौड़ ने कहा कि प्रकृति के संतुलन को बरकरार रखने के लिए वर्तमान परिवेश में जरूरी है कि हम अपने पर्यायवरण के प्रति जागरूकता से काम करें। उन्होंने कहा कि सरकार की मनसा के तहत हरेला पर्व जैसा कार्यक्रम अति आवश्यक है। इस मौके पर कॉलेज परिसर के चारों ओर आड़ू, खुमानी, चुलु, नाशपाती आदि फलदार पौधों के साथ मोर पंखी जैसे छायादार पौधे रोपे गये। ग्राम प्रधान ने रोपे गये पौधों की निराई गुड़ाई व कालेज प्रागण से खरपतवार निकालने के लिए कॉलेज को कई उपकरण देने की घोषणा भी की। इस मौके पर पीटीए अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह पंवार, वन रक्षक हरपाल सिंह रावत, बीरेंद्र दत्त गौड, डॉ0 विजय मोहन गौड, अनिल सेमवाल, धनबीर सिंह रावत, अशोक चौहान, एचएन जोशी, अरुण कुमार, मनवर सिंह पटवाल, प्रियंका भंडारी, भोलादत्त सेमवाल, देवेन्द्र रावत,  किशन सिंह रावत, सुषमा उनियाल, लक्ष्मी चौहान, नीतू गौड़, शोभा नौटियाल, सूर्यमणि गौड़ सहित बड़ी सख्या में कॉलेज के छात्र छात्रायें मौजूद रहे।

वहीं दूसरी ओर आरएन भार्गव इंटर कालेज में उत्तराखंड के अनूठे हरेला पर्व पर विद्यालय परिसर में पौधा रोपण किया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य अनुज तायल ने छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया व हरेला पर्व के महत्व पर प्रकाश डाला। इस मौके पर छात्रों, शिक्षकों, शिक्षिकाओं ने विभिन्न प्रजाति के पौधे रोपे इस मौके पर छात्रों को स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *