मसूरी – भटटा फाॅल में नगर पालिका, कीन व हिलदारी ने चलाया स्वच्छता अभियान, 337 किलो कूड़ा किया एकत्र।
1 min read
मसूरी : नगर पालिका ने पालिका स्वास्थ्य विभाग, कीन व हिलदारी के माध्यम से भटटा फाॅल क्षेत्र में व्यापक सफाई अभियान चलाया। जिसके तहत भटटा फाॅल व उसके आस पास के क्षेत्र से करीब 337 किलो कूड़ा एकत्र किया व उसे निस्तारण के लिए लंढौर टिहरी बाई पास रोड स्थित कूडा डंपिग स्थल पर भेजा गया।
भटटा फाॅल में लगातार गंदगी की शिकायतें मिल रही थी जहां फाॅल सहित आसपास के क्षेत्र में बड़ी मात्रा में कूड़ा जगह-जगह फैला हुआ था। जिससे पूरे क्षेत्र में गंदगी नजर आ रही थी व पर्यटन प्रभावित हो रहा था, लोगों में गलत संदेश जा रहा था।
पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने बताया कि उन्हें लगातार भटटा फाॅल क्षेत्र में गंदगी की शिकायतें मिल रही थी जिस पर पालिका ने स्वास्थ्य विभाग, कीन व हिलदारी की टीम को भटटा फाॅल भेजा व पूरे फाॅल की सफाई करने के साथ ही आसपास के क्षेत्र से करीब 337 किलो कूड़ा एकत्र किया गया। जिसके निस्तारण के लिए लंढौर डंपिग स्थल भेजा गया। हिलदारी के प्रबंधक अरविंद शुक्ला ने बताया कि भटटा फाॅल की सफाई के लिए पांच टीमें गठित की गई व सभी को अलग-अलग क्षेत्र में सफाई के लिए भेजा गया। वहीं कीन के प्रबंधक अशोक ने भटटा फाॅल के सभी 15 दुकानदारों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया व उनसे कूड़ा इधर उधर न फेंकने का आहवान किया वहीं कहाकि सभी दुकानदार अपना कूड़ा डस्टबिन में रखें व कीन का वाहन प्रतिदिन आकर कूड़ा उठा कर ले जायेगा जिस पर सभी दुकानदारों से सहमति जताई। इस सफाई अभियान में कीन के प्रबंधक आपरेशन अशोक कुमार, हेड सुपरवाइजर अनिल व विक्रम, सुपरवाइजर अजीत, सुभम, अमरीन, व सोनाली, पर्यावरण मित्र रीता, बबीता, सुम, विमलेश, ममता, चांदनी, वीना, क्रिपाल, मदम, पूनम आदि रहे।