जरनल विपिन रावत का बद्रीनाथ दौर, 15 मिनट की पूजा अर्चना।
1 min read
चमोली : थल सेनाध्यक्ष वीपिन रावत ने गुरूवार का नौ बजे प्रातः बदरीनाथ धाम पहुंचे। बदरीनाथ धाम के धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने बताया कि थल सेनाध्यक्ष ने 15 मिनट तक मंदिर में पूजा अर्चना की। उनकी पत्नी भी पूजा में शामिल थी। उन्होंने वैदिक राष्ट्रीय वंदना के साथ जगत कल्याण एवं राष्ट्रीय सुरक्षा की कामना की।
मंदिर में दर्शन के पश्चात थल सेना प्रमुख रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी से मिले। इस अवसर पर रावल ने उन्हें भगवान बदरीविशाल का प्रसाद भेंट किया। थल सेना प्रमुख के बदरीनाथ पहुंचने पर सेना एवं पुलिस प्रशासन ने उनकी आगवानी की। मंदिर परिसर में बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर मंदिर समिति की सदस्य चंद्रकला ध्यानी भी मौजूद रही।