केन्द्रीय एचआरडी मंत्री डा0 रमेश पोखरियाल निशंक से विद्यालय में दाखिले कोटे को बढ़ाने का किया अनुरोध।
देहरादून : मसूरी विधायक गणेश जोशी ने नई दिल्ली में केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डा0 रमेश पोखरियाल निशंक से मुलाकात कर मसूरी के केन्द्रीय विद्यालय में स्थानीय निवासियों के दाखिले कोटे को बढ़ाने का अनुरोध किया।
विधायक गणेश जोशी ने कहा कि मसूरी स्थित सीएसटी विद्यालय में स्थानीय लोगों की मांग को देखते हुए प्रवेश की संख्या को बढ़ाया जाना अति आवश्यक है। उन्होनें केन्द्रीय मंत्री से इस वर्ष मसूरी के सीएसटी विद्यालय के वार्षिकोत्सव समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होने का आग्रह किया।
केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डा0 रमेश पोखरियाल निशंक ने विधायक जोशी को आश्वस्त किया और जल्द मसूरी आने के आमंत्रण को स्वीकार किया।

I’ve been following this issue for a while, and your analysis adds a crucial dimension I hadn’t considered before. The historical context you provided helps explain current developments in a way that’s both clear and compelling. This has given me much to think about.
This is a game-changer for meIve been stuck on this exact issue, and your advice gave me a whole new approach. So grateful you shared this!