आईटीबीपी एएससी प्रतियोगिता में प्रशिक्षण परिक्षेत्र ने बाजी मारी।
देहरादून (मसूरी) : भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल अकादमी में आयोजित द्वितीय एंटी सबोटाज चेक प्रतियोगिता का समापन हो गया। प्रतियोगिता में प्रशिक्षण परिक्षेत्र ने पहला स्थान हासिल किया। वहीं दूसरे स्थान पर उत्तरी सीमांत व तीसरे स्थान पर उत्तरपूर्वी सीमांत रहा।
आईटीबीपी परेड मैदान में आयोजित समापन समारोह में ब्र्रिगेडियर उपनिदेशक अकादमी डा. रामनिवास ने समापन समारोह में विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। तीन दिवसीय प्रतियोगिता में बारूद की सुरंगो की पहचान, प्रयोग व क्रियातत्वों एवं विस्फोटकों के जरिए बर्बाद एिक जाने वो तारगेटों की पहचान, विस्फोट की घटना से पहले किए जा सकने वाले बचावों तथा घटना के बाद संभावित नुकसान को कम करने हेतु अपनाई जाने वाली तकनीकों का संघन अभ्यास दिलाना है। जिसमें प्रतिभागियों ने ओपन सर्च, व्हीकल सर्च, रूम सर्च, एक्सिस कंट्रोल की विभिन्न तकनीकों का प्रदर्शन किया। इस मौके पर व्हीकल सर्च में हर्षु प्रशिक्षण परिक्षोत्र ने पहला, एक्सिस कंट्रोल में कृष्णपाल सिंह पशिक्षण क्षेत्र, ने पहला, ओपन एरिया सर्च में हर्षु प्रशिक्षण परिक्षेत्र ने पहला, रूम सर्च में कृष्णपाल सिंह प्रशिक्षण परिक्षेत्र ने पहला स्थान हासिल किया। व प्रतियोगिता के सर्वोत्तम खिलाड़ी बने। इस मौके पर सेनानी प्रशासन परविंदर सिंह, सेनानी प्रशिक्षण वेणुधर नायक, सीएमओ डा. रोहित नौटियाल, सहित अधिकारी व जवान मौजूद रहे। प्रतियोगिता का समापन मार्च पास्ट के साथ किया गया।